रिलीज के 2 महीने बाद भी बढ़ता जा रहा 'पुष्पा' का ट्रेंड: आया एक और वर्जन

रिलीज के 2 महीने बाद भी बढ़ता जा रहा 'पुष्पा' का ट्रेंड: आया एक और वर्जन

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' को रिलीज हुए 2 महीने होने वाले हैं पर इसका ट्रेंड कम होने की जगह और भी बढ़ता जा रहा हैं। अब इस फिल्म का क्रेज ग्लोबल हो गया है। फिल्म के गानों की रील्स या डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी दिखाई देते है। खासतौर पर गाना 'श्रीवल्ली' लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा जिसका हिंदी और तेलुगू वर्जन आप सुन ही चुके होंगे। अब इसका इंग्लिश वर्जन भी आ चूका है जिसे सुन लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे। इसका इंग्लिश वर्जन डच सिंगर एमा हीस्टर्स ने गाया, जो अपने यूट्यूब चैनल पर पॉप्युलर गानों को एक अलग अंदाज में गाती हैं।

'श्रीवल्ली' का इंग्लिश वर्जन इंग्लिश और तेलुगू दोनों का मिक्स है। डच सिंगर और टीवी पर्सैनिलिटी एमा हीस्टर्स ने इस इंग्लिश वर्जन को गाया है। एमा के यूट्यूब चैनल पर 5.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार ये गाना देखा गया है। एमा ने गाने की पहला स्टैंजा ओह यू टर्न ऑफ द अदर साइड... इंग्लिश में गाने के बाद इसमें तेलुगु वर्जन मिक्स किया है। लोग उनके तेलुगु प्रननसिएशन और एक्सेंट की काफी तारीफ कर रहे है। 

यूट्यूब पर उन्हें काफी पॉजिटिव कॉमेंट्स और ढेर सारा प्यार मिल रहा हैं। एक सब्सक्राइबर ने लिखा है, 'आपका तेलुगु प्रननसिएशन एकदम क्लियर है। मैं तेलुगु बंदा हूं और आपकी वाकई तारीफ करता हूं।' वहीं एक और ने लिखा है, 'मैंने कभी नहीं सोचा था ये गाना इंग्लिश वर्जन में ऐसे गाया जा सकता है।' एक और सब्सक्राइबर का कॉमेंट आया है कि, 'जब आपने तेलुगु गाना शुरू किया तो रोंगटे खड़े हो गए।'

हेमलता बिष्ट